आज के समय में जिनके पास भी स्मार्टफोन हैं वह व्हाट्सएप चलाता है,लेकिन जो पहली बार स्मार्टफोन खरीदते हैं और उसमें व्हाट्सएप इंस्टॉल करते हैं या फिर जिन्होंने कभी व्हाट्सएप नहीं चलाई वह व्हाट्सएप इंस्टॉल करते हैं तब उन्हें बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है तो इसलिए आज के article में आपको बताने वाला हूं कि आप "whatsapp पर फोटो, वीडियो कैसे भेजते हैं "
आज के समय में हम लोगों को किसी दूसरे व्यक्ति से अगर संपर्क करना हो तो हम व्हाट्सएप का ही प्रयोग ज्यादा करते हैं क्योंकि व्हाट्सएप के जरिए हम किसी को भी फोटो, वीडियो ,ऑडियो, वीडियो कॉलिंग ,ऑडियो कॉलिंग बहुत कुछ हम व्हाट्सएप के जरिए करसकते हैं तो चलिए हम जानते हैं कि हम व्हाट्सएप के जरिए फोटो, वीडियोस कैसे भेज सकते हैं।
whatsapp पर फोटो , वीडियो कैसे भेज सकते हैं
- अब आप व्हाट्सएप को ओपन करें और उसमें जिस व्यक्ति को मैसेज करना चाहते हैं उसके नंबर पर क्लिक करें जैसे ही आप क्लिक करेंगे आप फोटो नंबर वन में देख सकते हैं कुछ इस तरह का आपको नजर आएगा।
READ THIS:- APPS SE PAISE KAISE KAMAYE.
UC NEWS SE PAISE KAISE KAMAYE.- आप फोटो नंबर 1 में देखे , उसमें एक उंगली का निशान बना हुआ है उस पर आप क्लिक करें।
- अब आप फोटो नंबर दो मैं देख सकते हैं कि आप के सामने बहुत सारे option खुल गए होंगे ऑडियो ,वीडियो ,कैमरा ,गैलरी आपको उंगली का जो निशान बना हुआ है उस पर क्लिक करना है।
- अब आपको जो भी फोटो भेजना है उस पर क्लिक करें।
- अब आप फोटो नंबर तीन में देख सकते हैं वह फोटो आपके सामने बड़े साइज में आ गया होगा और आपको जो उंगली जिस तरह आप को इशारा कर रही है आपको उस पर क्लिक कर देना है।
- अब आप फोटो नंबर 4 में देख सकते हैं आपका whatsapp photo, video successfully आपके दोस्त के Whatsapp पर चला गया है।
यह बहुत ही आसान तरीका है उम्मीद करता हूं आपकी समझ में आ गया होगा कि आप "whatsapp से फोटो, वीडियोस कैसे अपने दोस्त को भेज सकते हैं" अगर फिर भी आप का कोई भी सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं मेरा जवाब आपको जरूर मिलेगा।
0 Comments