वाट्सऐप को हैंग करने वाली मैसेज से बचने का आसान तरीका

हेलो दोस्तो|  आजकल WhatsApp पर एक मैसेज वायरल हो रहा है "Don't Touch Here" वाट्सऐप को हैंग करने वाली मैसेज से बचने का तरीका है आसान। अब आप भी अपने दोस्तों का प्रैंक बना सकते हे "How to hang others phone by WhatsApp messages" और साथ में इससे बचने का सबसे आसान तरीका भी बताऊंगा। इसका मतलब है कि आप इस मैसेज को टच ना करें और उसके ऊपर लिखा होता है कि अगर आप इस मैसेज को टच करेंगे तो आपका फोन हैंग हो जाएगा और यह हकीकत भी है. in this post i am going to share how to protect your WhatsApp to gets hang by a particular message? क्योंकि जब आप उस मैसेज को टच करते हैं तो आपका फोन हैंग हो जाता है और यही कारण है कि लोग इसे बहुत ज्यादा इंप्रेस हो रहे हैं और सोच रहे हैं ये कैसे होता है , क्या होता है ,क्यों होता है ,किस लिए होता है ,कहीं इसमें वायरस तो नहीं है तो इन सब सवालों का जवाब आपको हमारी पोस्ट में मिलेगा तो पूरा पढ़ें आपको सब समझ में आ जाएगा है की पूरा मामला क्या है ।

how to protect your WhatsApp to gets hang by a particular message?


तथ्य व्हाट्सप्प के बारे मैं 


आजकल के समय में हर कोई स्मार्ट फोन का प्रयोग कर रहा है और जो इस स्मार्टफोन चलाता है मेरे हिसाब से हर वो WhatsApp भी चलाता है और एक आंकड़े के अनुसार 150 करोड़ लोग पूरी दुनिया में WhatsApp चला रहे हैं जो करीब 3600 मैसेजेस भेजते हैं।और कुछ लोग दावा कर रहे हैं एक मैसेज WhatsApp पर वायरल हो रहा है इससे मोबाइल उनका हैंग हो जाता है और यह हकीकत रही है मैं पहले ही आपको बता चुका हूं तो जानते हैं क्या है पूरा मामला



ये भी पढ़े भीम ऐप से लाखों रुपए कैसे कमाए
  

क्या है उस मैसेज के अंदर?


WhatsApp एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसके जरिए हम किसी को भी ऑडियो वीडियो फोटोस भेज सकते हैं और इसके बहुत सारे फायदे भी हैं नुकसान भी हैं फायदे तो आपको पता ही हैं और नुकसान भी हो रहे हैं इसके जरिए कुछ फेक न्यूज़ ,मैसेज ,स्पेलिंग बहुत कुछ इसके जरिए हो रहा है।तो इसी के साथ में एक मैसेज आ रहा है Don't to Touch Here जिस पर आप क्लिक करते ही आपका मोबाइल हैंग हो जाता है और मैसेज के बारे में जानने के लिए लोग बहुत ज्यादा उत्सुक हैं तो बताते हैं क्या है एस मेसिज में लेकिन ऐसा क्यों हो रहा है पहले तो कभी होता नहीं था। अगर आप प्रोग्रामिंग नहीं जानते तो आप प्रोग्रामिंग सीख सकते है उदाहरण: C++ Program Find Triangle Is Isosceles Equilateral Scalene and Right-Angled Triangle



आप शायद जानते हैं कि हर चीज की एक लिमिट होती है उसी तरह WhatsApp में भी आप एक बार में लिमिटेड Words का मैसेज भेज सकते हैं आप एक मैसेज के अंदर लिमिटेड वर्ड ही भेज सकते हैं ,तो बस उसी का किसी ने फायदा उठाकर उस छोटे से मैसेज के अंदर बहुत सारे वर्ड एक जानकारी के अनुसार करीब 3000 वर्ड हैं उस मैसेज के अंदर तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है यह सिर्फ कोडिंग है कुछ लोगों के दिमाग में यह भी डाउट है कि यह तो सिर्फ 2(Kilo Byte) केवी का मैसेज है फिर यह हैंग क्यों कर रहा है तो मैं आपको बता दूं कि इसमें एंनकोडिंग की गई है जो कि 3000 Words से ज्यादा है इस वजह से आपका फोन हैंग हो रहा है कुछ लोग इस वजह से भी परेशान है 


क्या यह कहीं वायरस तो नहीं है।


नहीं यह कोई वायरस नहीं है किसी Engineer ने आपके साथ मजाक किया है तो घबराने की जरूरत नहीं है



अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आप नीचे कमेंट करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें हमें बहुत खुशी मिलेगी। अगर आप भी कोई इंस्ट्रस्टिंग न्यूज़ हमसे शेयर करना चाहते हे तो आप हमें अपनी स्टोरी भेजे और कमेंट करे और हमारी फेमिली का हिस्सा बने.

Post a Comment

3 Comments