ghar baithe google se paise kaise kamaye

आप मेरे वेबसाइट पर इसलिए आए हैं ना कि हम  "गूगल से पैसे कैसे कमा सकते हैं"  यह तो आपको मैं आर्टिकल में बताऊंगा ही लेकिन उससे पहले आपको यह जानना जरूरी है कि google kaise paise kamata hai क्या आपके दिमाग में यह सवाल नहीं आता कि गूगल हमें इतनी सारी सर्विसेज बिल्कुल फ्री देता है तो गूगल पैसे कहां से कमाता है  तो चलिए जानते हैं गूगल की इनकम के बारे में और यह भी जानेंगे हम इस आर्टिकल में कि हम गूगल से कैसे कमा सकते हैं तो पहले आपको पूरे सिस्टम को समझना जरूरी है।


google se paise kaise kamaye


अगर हमें किसी भी चीज की जानकारी चाहिए तो हमारे दिमाग में सबसे पहले गूगल आता है अगर हमें कोई भी फोटो चाहिए अगर हमें वीडियो चाहिए अगर हमें किसी चीज से संबंधित हेल्प चाहिए तो सबसे पहले हमारे दिमाग में आएगा कि गूगल करो और आप बिना सोचे समझे गूगल पर जाते हैं और उसके बारे में सर्च करते है आपको आपकी जानकारी बिल्कुल फ्री में गूगल से मिल जाती है।

google kaise paise kamata hai


आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि गूगल कमाई के मामले में दुनिया में चौथे स्थान पर है एक वेबसाइट जोमाटो ऑस्ट्रेलिया ने गूगल की साल 2014 की कमाई के बारे में जानकारी दी थी उस वेबसाइट के मुताबिक गूगल 1 मिनट में  ₹9900000 का revenue करता है जिसमें से उसका जो प्रॉफिट होता है वह लगभग ₹1500000 के करीब होता है।और यह जो कमाई होती है वह एडवरटाइजिंग से होती है मतलब के 97% कमाई जो है गूगल कि वह एडवरटाइजिंग से होती है चलिए उसकी कमाई को थोड़ा सा अच्छे से समझते हैं



  •  फ्लिपकार्ट ने गूगल से कहा कि आप वेबसाइट पर ,यूट्यूब पर आप हमारे advertising दीजिए ,गूगल ने कहा ठीक है हम आपका ऐड वेबसाइट पर यूट्यूब पर show करेंगे आप हमें एक ad का ₹1 दे दीजिए यहां पर flipkart और गूगल की डील हो गई है गूगल क्या करता है कि जिन लोगों के पास खुद की वेबसाइट youtube channel है उन लोगों के चैनल ,वेबसाइट पर अपना ऐड show करता है गूगल अब उन लोगों को 45 पैसे देता है और 55 पैसे खुद रखता है इससे आप समझ सकते हैं कि गूगल कितनी कमाई कहां से होती है

गूगल से पैसे कमाने के 2 popular तरीके

YouTube चैनल बनाकर पैसे कमाए

अगर गूगल से पैसे कमाने की बात आती है तो सबसे पहले मेरे दिमाग में आता है YouTube ,यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको करना क्या है आपके पास यूट्यूब चैनल होना चाहिए जिस पर कम से कम 4000 hours का watch time होना चाहिए और minimum 1000 सब्सक्राइबर होनी चाहिए तभी आप गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं आपके यूट्यूब चैनल पर गूगल ऐडसेंस जो है वह ऐड शो करेगा और आपको कुछ रुपए मिलेंगे।

Blogging से पैसे कमाए 

आप blog बनाकर पैसे कमा सकते हैं  मतलब के आपको खुद का ब्लॉग बनाना होगा यानी कि बेबसाइट ,आप बिलकुल फ्री में blogger.com और wordpress.com से अपना ब्लॉग बना सकते हैं और आप उसे पैसे कमा सकते हैं लेकिन आपको गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल चाहिए तो उसके कुछ रूल्स फॉलो करने पड़ेंगे 

READ THIS:- GOOGLE ADSENCE KE RULES 


मैंने भी अपना यह तो blog Indiasehelp.com बिल्कुल फ्री blogger से बनाया था जिसका पहले नाम था hindimeinhelp.blogspot.com उसके बाद में मैंने इसमें अपना खुद का paid domain add किया जो कि अब indiasehelp.com है अगर आप भी अपने ब्लॉग में paid domain add करेंगे तो आपको इसका कुछ चार्ज देना पड़ेगा कुछ 500 से ₹800 आपको हर साल देने पड़ेंगे तो आप खुद का डोमेन godaddy.com से ले सकते हैं जिससे फायदा यह होगा कि अगर आप किसी को अपनी वेबसाइट के बारे में बताएंगे तब आपका इंप्रेशन लोगों परअच्छा पड़ेगा।

उम्मीद करता हूं आपके समझ में आ गया होगा कि हम गूगल से पैसे कैसे कमा सकते हैं और अगर आपका फिर भी कोई भी डाउट है तो कमेंट बॉक्स पूरा खाली पड़ा है आप कमेंट कीजिए मैं आपको आपका सवाल का आंसर जरूर दूंगा।

Post a Comment

3 Comments